October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

एनएसयूआई ने मालदेवता कॉलेज में जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी के नेतृत्व में किया प्राचार्य का घेराव

कल दिनांक 29/09/2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता , रायपुर में एनएसयूआई परवादून जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी जी के नेतृत्व में मालदेवता एनएसयूआई इकाई ने महाविद्यालय में आ रही विभिन्न समस्याओं के ऊपर प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा जिसमें विभिन्न संकायों के परिणाम घोषित करने , एम०कॉम० व एम०ए० में विभन्न विषयों की सीटें लाने व समर्थ पोर्टल पर प्रवेश करवाने आदि विषय शामिल थे ।।

प्राचार्या व महाविद्यालय प्रशासन ने इन समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र निवारण करने का आश्वासन दिया है ।। इस मौके पर सक्षम यादव, शशांक सिंह, पवन मंडोली,मनीष रावत,नंदन गुनिया,अंकित कुमार,शेखर कुमार,आर्यन सेमवाल, जयदीप,सागर राठौर, साक्षी,कृतिका, हिमाद्री, भूमिका,राहुल नेगी आदि मौजूद रहे।

About The Author