नवल टाइम्स न्यूज़: आज दिनांक 2 -10- 2023 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 बृजेश चौहान ने ध्वजारोहण किया एवं सभी को पूज्य महात्मा गांधी जी के आदर्शों एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
इसके पश्चात महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने पूज्य गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर डॉ0 मोनिका असवाल ने गांधी जी की जीवनी के बारे में बताया एवं उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
इसके पश्चात डॉ0 कृष्णा डबराल ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन संघर्ष एवं उनके जीवन उपलब्धियां से सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व समस्त प्राध्यापकों , कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में 2 घंटे श्रमदान कर पूज्य गांधी जी और शास्त्री जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक,कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Recent Posts
- हरिद्वार: जिलाधिकारी ने पेड़ से हुए हादसे का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से 4 लाख के मुआवजे के निर्देश
- हरिद्वार पुलिस ने छात्र छात्राओं के साथ यातायात नियमों का संदेश देने के लिए निकाली जन जागरूकता रैली
- आर्मी अफसर बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवाओं से की थी ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
- 38वें राष्ट्रीय खेल: 42 स्वर्ण पदक जीत कर कर्नाटक तालिका में शीर्ष पर
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नगर विधायक पर मुकद्मा दर्ज करने की मांग को धरना
Most Used Categories
- समाचार (7,183)
- जनहित (60)
- साहित्य अभिव्यक्ति (60)
- ज्ञानवर्धक जानकारी (50)
- E-paper navaltimes (10)
- विज्ञान (5)
- स्वास्थ्य (5)
- Science and Technology (3)
- स्वाद (2)
- Biology (2)