Tuesday, September 16, 2025

समाचार

महाविद्यालय थत्यूड में छ: दिवसीय कौशल एवं वक्तित्व विकास प्रशिक्षण का समापन

Img 20231016 Wa0013

नवल टाइम्स न्यूज़: राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में IQAC के तत्वाधान में दिनांक 10/10/23से 15/10/23 तक महिंद्रा क्लब के नांदी फाउंडेशन द्वारा आयाजित छ दिवसीय कौशल विकास एवं वक्तित्व विकास प्रशिक्षण का समापन हुआ।

Img 20231016 Wa0012

 

इस प्रशिक्षण की मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेणु शर्मा द्वारा प्रशिक्षण में छात्राओ को बॉडी लैंग्वेज ,सॉफ्ट स्किल्स,बेसिक कंप्यूटर स्किल्स, इंटरव्यू ट्रेनिंग आदि के बारे में समझाया गया।

Img 20231016 Wa0015

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पंकज कुमार ने ऐसे प्रशिक्षणों की उपयोगीता समझते हुए सभी छात्र छात्राओ को इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में ऐसे आयोजनों करने का आश्वासन दिया।

Img 20231016 Wa0016

कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरुस्कार वितरण किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

About The Author