आज दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी के समाजशास्त्र के प्रभारी प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित द्वारा सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि राष्ट्रपिता राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था ग्लोबल स्कॉलर फाऊंडेशन द्वारा पुणे में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत उनके उच्च शिक्षा में विशेष योगदान हेतु यह सम्मान दिया गया है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि यह संपूर्ण महाविद्यालय के लिए अत्यन्त हर्ष का विषय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के फाउंडेशन द्वारा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक को यह सम्मान दिया गया।
प्रो0 श्रीवास्तव को यह सम्मान इसरो के पूर्व सीनियर स्पेस साइंटिस्ट डॉ0 टी0 एन0 सुरेश कुमार द्वारा जारी किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।