December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने रावण की जगह फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला, देखें वीडियो

Img 20231024 Wa0025

हरिद्वार, 24 अक्तूबर:  सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर संत समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाते हुए हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संरक्षक डा.विशाल गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष लक्की वर्मा व जिला अध्यक्ष परविंदर पंडित के नेतृत्व में शिवमूर्ति चौक पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका।

इस अवसर पर डा.विशाल गर्ग ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जिस तरह से सनातन धर्म व संतों के विरूद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं। उससे वह आज के रावण बन गए हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य संतों के प्रति अभद्र टिप्पणी से समस्त हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए दशहरे अवसर पर हिंदु युवा वाहिनी ने रावण की जगह स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन किया है।

प्रदेश अध्यक्ष लक्की वर्मा व जिला अध्यक्ष परविंदर पंडित ने कहा कि सनातन धर्म व संत समाज के प्रति स्वामी प्रसाद मौर्य की अभद्र टिप्पणीयों को कतई सहन नहीं किया जाएगा। स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी अभद्र टिप्पणीयों के लिए क्षमा याचना करनी चाहिए।

यदि वे क्षमा याचना नहीं करते हैं तो सरकार को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए। इस दौरान डा.विशाल गर्ग, लक्की वर्मा, परविंदर पंडित भाजपा नेता सुभाष चंद्र, बाबा मोती राम, राजन राठौड़, अंकित यादव, विक्की मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

About The Author