December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

एम्स ऋषिकेश के पीआरओ को परिवार समेत जान से मारने की धमकी, मुकद्मा दर्ज

Img 20231029 162211

एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी व उनके परिवार को सोशल मीडिया पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है।

इस मामले में एम्स के पीआरओ ने ऋषिकेश कोतवाली में आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर संदीप शर्मा नाम के युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एम्स ऋषिकेश के पीआरओ और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली।

पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने मामला संज्ञान में आते ही जानकारी पुलिस हो देते हुए आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

इस मामले में संदीप शर्मा नाम के युवक के खिलाफ पीआरओ श्री थपलियाल ने पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

About The Author