हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अलका सैनी द्वारा किया गया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ‘रक्तदान महादान है और रक्तदान से अनेकों जिंदगियां बचाई जा सकती है।’ यह मानवता के हित में किया गया सबसे उत्कृष्ट कार्य है। कॉलेज की सहायक आचार्य डॉ. प्रियंका कौशिक के अमूल्य प्रयासों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान से बड़ा ना कोई धर्म है, ना कोई दान है। शिविर में 20 यूनिट से अधिक रक्त जमा किया गया। रक्तदान शिविर में उप जिला चिकित्सालय, रुड़की ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रही, जिसमें डॉ. रजत सैनी, पवन कश्यप, नर्सिंग अधिकारी श्रीमती अंजुम रानी, हिमांशु राणा , सुश्री दीप शिखा, रजनी आर्या और विनीत उपस्थित रहे।
शिविर में डॉ. सुशील, डॉ. विश्वजीत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. संजीव सैनी, श्री सरित जी, डॉ. वरुण, श्री रोहित जी ने रक्तदान किया।