ओंकरानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर (संस्कृत) डॉ महेशानंद नौड़ियाल को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं पर्यटन विभाग , उत्तराखण्ड द्वारा देवप्रयाग में दस दिवसीय (01-10 सितंबर 2023 ) हेरिटेज टूअर गाइड ट्रेनिंग में प्रभावी ट्रेनिंग सत्र के आधार पर समर्पित मीडिया सोसायटी द्वारा उत्तराखंड के प्रांतीय ट्रेनर हेतु नामित किया गया है ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रों• प्रीति कुमारी नें उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं महाविद्यालय परिवार नें बधाइयाँ दी ।

About The Author