ओंकरानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के एंटी ड्रग सेल के संयोजक डॉ आदिल क़ुरैशी ने नशे के कारण महिला हिंसा की बढ़ती समस्या को लेकर जागरुकता कार्यक्रम ग्रामसभा तुंगड़ी में आयोजित किया।
जिस में महिलाओं ने अपने घर में नशें की सामग्री का पूर्ण प्रतिबंध करने का प्रण लिया। नशे के कारण महिलाओं के प्रति बढ़ती घरेलू हिंसा, घरेलू झगड़ों का बच्चों पर नकारात्मक असर ख़ासकर पढ़ाई छूट जाना, नशे से ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति चरमराना, तथा नशे की बुरी आदत से लोगो के अंदर अपराध की प्प्रवत्ति का बढ़ना विषयों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री अरविंद जियाल एवं महाविद्यालय से डॉ.अर्चनाधपवाल, डॉ.दिनेश नेगी, डॉ एम.एन.नौडियाल, डॉ.सोनिया इत्यादि मौजूद रहें ।