October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में वोटर आईडी बनवाने को लेकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक

Img 20231201 Wa0025

आज दिनांक 1/12/2023 को इंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में स्विप योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय बी एल ओ और क्षेत्रीय पटवारी के माध्यम से वोटर आईडी बनवाने को लेकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक।

प्राचार्य प्रोफेसर ए एन सिंह जी के निर्देशन में स्विप के नोडल अधिकारी डॉ संजीव भट्ट व सदस्य श्रीमती संतोषी ने 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग का फॉर्म 6 भरवारा गया जिससे कि वह अपने मतदान का प्रयोग कर सके।

और कहा गया कि जो छात्र-छात्राएं अपने आसपास के लोगों को जागरुक कर जो भी 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं उनका फोटो पहचान पत्र अवश्य बना हो नहीं बना है तो वह इस बीच अवश्य बनवा लें और अपने पास के बी एल ओ से फॉर्म 6 भरकर अपना फोटो पहचान पत्र अवश्य बना ले।

अन्य खबर:

*एड्स/एचआईवी पीड़ित को समाज करें स्वीकार: प्रो० संतोष कुमार*

एड्स/एचआईवी पीड़ित को समाज करें स्वीकार: प्रो० संतोष कुमार


*एम्स ऋषिकेश व पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से…*

*देखें कार्यक्रम की वीडियो*

 

About The Author