राजकीय महाविद्यालय थत्युड में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ0 संगीता कैंतुरा ने छात्र छात्राओं को को एड्स दिवस के विषय मे जानकारी दी ।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 अखिल गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से एच आई वी वायरस एवम एड्स की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ पंकज कुमार द्वारा एड्स जैसी घातक एवम जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक रहने एवम स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया।

नकार्यक्रम में प्रो0 विरेन्द्र लिंगवाल, डॉ0 संदीप कश्यप, डॉ0 राजेश सिंह,डॉ0 रवि चंद्र, डॉ0 बिट्टू सिंह,डॉ0 अनिल शाह,डॉ0 नीलम प्रहरी, डॉ0 चंदा थपलियाल,डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 उर्वशी पंवार, डॉ0 जयश्री थपलियाल, डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल, सतपाल, गोपाल एवम महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।