राजकीय महाविद्यालय पाबौ में नवीन सत्र में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को प्रवेश पंजीकरण की जानकारी दी गई और साथ ही साथ प्रवेश हेतु आए छात्रों का समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण किया गया।

महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में स्थित इंटर कॉलेजों को इस हेतु सूचना दी गई है और इंटर कॉलेज से आए छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।

गौरतलब है कि निदेशालय द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मई 2024 रखी गई है अतः इंटर कॉलेज से पास आउट छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से समर्थ पोर्टल पर प्रवेश पंजीकरण हेतु जानकारी दी जा रही है और महाविद्यालय द्वारा प्रवेश हेतु आए छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया जा रहा है।