December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

विश्व एड्स दिवस पर समाजशास्त्र विभाग, एसआरटी कैम्पस बादशाहीथौल द्वारा हुआ निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन 

Img 20231202 Wa0032

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर छात्रों में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एसआरटी परिसर बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक निबंध लेखन और पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में अंशुमान चैबे को प्रथम, आयुष पंवार एवं आयुष विजल्वाण को संयुक्त रूप से द्वितीय एवं कार्तिक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में रितिका रावत को प्रथम, नम्रता मखलोगा को द्वितीय तथा आमना अली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Img 20231202 172136

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संरक्षक के रूप में कैम्पस निदेशक प्रो. ए. ए. बौड़ाई एवं डी.एस. कैंतुरा, प्रो. एम.एम.एस. नेगी और प्रो. बीना जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर गीताली पडियार के निर्देशन में तथा अयोजक डॉ. आराधना बंधानी, आयोजन समिति के सदस्य सुनील दत्त और रवीन्द्र कुमार, सगुफ्ता परवीन द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

About The Author