हरिद्वार जिला स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 6 दिसंबर, 2023 को दो दिवसीय (6-7 दिसंबर) नेशनल सेंसिटाएजेशन कम ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रथम दिवस का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन एवं ऑनलाइन) में किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य विषय “उच्च शिक्षा में नीतियों और मान्यता प्रक्रिया में सुधार” है।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव श्री आदेश कुमार जी, प्राचार्य प्रोफेसर सुमन पाल सिरोही जी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. अलका सैनी एवं मुख्य वक्ताओं के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीपप्रज्वलन और छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके किया गया।
कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त गणमान्य अतिथियों एवं वक्ताओं का स्वागत डॉ. अलका सैनी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव श्री आदेश कुमार जी ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों में उत्तरोत्तर प्रगति एवं नवीनता लाने हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत लाभदायक होगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, नैक, और आईक्यूएसी हेतु महाविद्यालय के समस्त सहायक आचार्यों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने में महती भूमिका अदा करेगा।
प्राचार्य प्रो. सिरोही जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे शैक्षणिक संस्था के लिए यह राष्ट्रीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्राण तत्व के समान है जिनसे सभी लोग नए ज्ञान का अर्जन करके अपने शैक्षणिक गतिविधियों में लागू करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय में शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधि (खेलकूद इत्यादि) की गुणवत्ता में वृद्धि करने के लिए अत्यंत असरदायक सिद्द होगा। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम को तीन सत्रों में प्रस्तुत किया गया।
प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता प्रो. दिनेश चंद्रा, कला संकाय प्रमुख, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय रहे। इन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये। दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता प्रो. प्रशांत कु. सिंह, निदेशक (अकादमिक)और अधिष्ठाता छात्र कल्याण, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय रहे।
इन्होंने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। तीसरे और अंतिम सत्र में मुख्य वक्ता प्रो. हितेंद्र सिंह, निदेशक,आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी ), श्री देव सुमन विश्वविद्यालय रहे। इन्होंने आईक्यूएसी विषय पर अपने विचार साझा किये।
कार्यक्रम में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम द्वारा 91 प्रतिभागियों ने पंजीकृत होकर अपनी उपस्थिति दर्शायी। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रियंका के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के गणमान्य अतिथियों का स्वागत डॉ. प्रियंका कौशिक और डॉ. प्रीति राठौर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशील और डॉ. मोनिका वत्स के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्यों में डॉ. सुनीता पासवान, डॉ. संदीप, डॉ. विनोद चंद्रा, डॉ. राखी बालियान, डॉ. सीमा, डॉ. पुष्पा, डॉ. वरुण, डॉ. कल्पना भट्ट, डॉ. संजीव सैनी, डॉ. राहुल, डॉ. किरण, डॉ. अर्पित सिंह, सुश्री मोनिका रानी, डॉ. नीलम सैनी, डॉ. रवि शेखर, डॉ. अंकित कोहली, अंजलि सैनी, डॉ. मीनाक्षी सैनी इत्यादि उपस्थित रहे।