- रैली निकालते हुए जय श्रीराम के नारों के साथ खूब झूमे लोग
डीपी उनियाल, नरेन्द्र नगर : क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में अक्षत कलश यात्रा का रैली निकालते हुए भव्य स्वागत किया गया ।
जिसमें सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने शिरकत करते हुए जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाए।
सरस्वती विद्या मंदिर गजा प्रांगण से कलश यात्रा रैली अभियान की संयोजक श्रीमती मीना खाती की अगुवाई में आरम्भ हो कर बाजार में शहीद बेलमति चौहान स्मारक पर सम्बोधन के साथ समापन हुई।
रैली में शामिल सभी लोग बाजार में एकत्रित हो कर खूब झूमे। अक्षत कलश यात्रा में शामिल सभी लोगों में खूब जोश रहा । गजा बाजार में निकाली गई रैली का लोगों ने स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक भारत जी, तहसील संयोजक संतोष पंत, विश्व हिन्दू परिषद के यशपाल सिंह सजवाण, संयोजक नगर पंचायत गजा निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती ने कहा कि हम सभी सनातन धर्म के लोगों के गौरवशाली क्षण है कि हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अपने घर पर विराजमान हो रहें हैं ।
500 साल के बाद यह ऐतिहासिक क्षण खुशियों से भरा हुआ है। 1जनवरी 2024 से 15जनवरी तक हर घर में अक्षत पहुंचाये जायेंगे ।
इस अवसर पर शारीरिक प्रमुख मनीष, सहसंयोजक रवि रावत,आशीष चौहान, व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, श्रीमती लक्ष्मी चौहान, सुनीत नयाल , सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।