October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में पंजीकरण की अन्तिम तिथि 2 फरवरी 2024

Img 20240131 Wa0035(1)

आज दिनांक 31 जनवरी 2023 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत होने वाले 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के संदर्भ में प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने समीक्षा बैठक की।

महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि प्रस्तावित 12 दिवासीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के लिए छात्राओं एवं अन्य हितधारकों को पंजीकरण करवाने की बात कही।

Img 20240131 Wa0038

डॉ0 पंत ने कहा कि यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत चलाया जाएगा।

इसमें प्रतिभाग करने हेतु आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए तथा न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास है।

महाविद्यालय के पूर्णकालिक विद्यार्थी के साथ ही भूतपूर्व विद्यार्थी, यूओयू, इग्नू के विद्यार्थी, नए उद्यम लगाने के इच्छुक व्यक्तियों को इसमें पंजीकरण करवाना है।

पंजीकरण की अन्तिम तिथि 2 फरवरी है। महाविद्यालय द्वारा इस क्षेत्र के हितधारकों से संबंधित अधिक से अधिक पंजीकरण करवानी हेतु प्रयास किया जा रहा है।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी एवं कार्यक्रम की मेंटर डॉ0 रेखा जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में नए उद्यम निर्माण से संबंधित उद्यमियों को सहायता प्रदान की जाएगी।

इसमें उद्यमियों को परियोजना निर्माण हेतु आवश्यक आधारभूत तथ्य, वित्तीय एवं सरकारी ज्ञान आदि प्रदान करके परियोजना निर्माण को सुगम बनाने के लिऐ बताया जाएगा।

प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने वास्तविक उद्यमियों को प्रतिभाग करने की बात कही और कहा कि हमको नौकरी मांगने वाला ना बनकर नौकरी देने वाला बनना चाहिए। इस अवसर पर डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 गीता पंत, डॉ0 हिमानी आदि उपस्थित रहे।

About The Author