October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

यूओयू के पर्यावरण विज्ञान के शिक्षार्थियों के लिए किया शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

Img 20240131 214049

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय पर्यावरण विज्ञान के शिक्षार्थियों ने किया आधुनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, ढालवाला, ऋषिकेश एवम राज्य स्तरीय जल परीक्षण एवं निगरानी प्रयोगशाला, उत्तराखंड जल संस्थान (यूजेएस), देहरादून का भ्रमण।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की पीएलएमएस कॉलेज ऋषिकेश में चल रही एम.एस.सी.पर्यावरण विज्ञान विषय की कार्यशाला के विषय मे समन्वयक डॉ. जी. के ढींगरा ने बताया कि शिक्षार्थियों के लिए दो दिन के विशेष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।

Img 20240131 Wa0072

प्रथम दिन दिनांक 30.01.2024 को आधुनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, ढालवाला, ऋषिकेश मे विभागाध्यक्षया डॉ. लिली और डॉ.माधुरी कौशल के द्वारा व्यख्यान दिए एवम प्रयोगशाला उपकरणों के बारे में बताया गया।

दिनांक 31.01.2024 को राज्य स्तरीय जल परीक्षण एवं निगरानी प्रयोगशाला, उत्तराखंड जल संस्थान (यूजेएस), देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया जिसमें लगभग 30 शिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।

Img 20240131 Wa0073

इस दौरान प्रो प्रशांत सिंह जी एवम डॉ विकास कंडारी जी के द्वारा शिक्षार्थियों का स्वागत करते हुए प्रयोगशाला के क्रियाकलाप के विषय में बताया गया ।

तत्पश्चात वहां पर शिक्षार्थियों को भौतिक और रासायनिक विश्लेषण उपकरण, पेय जल उपचार संयंत्र का भ्रमण कराया गया।

भ्रमण के‌ अन्त में‌ उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के डॉ. बीना तिवारी फुलारा एवम मि.भावना के द्वारा विश्वविद्यालय‌ की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

About The Author