राजकीय महाविद्यालय पाबौ मे राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता बिल प्रस्तुत होने पर “समान नागरिक आचार संहिता” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस गोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बताया गया कि देश में रहने वाले सभी नागरिक एक समान है और उनसे किसी भी आधार पर जैसे जाति,लिंग,धर्म आदि के आधार पर भेदभाव करना अनैतिक ह।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया की सभी नागरिक मनुष्य होने के नाते नैतिक रूप से एक समान बर्ताव के पात्र हैं, इसलिए समान नागरिक संहिता एक अच्छी पहल है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। उन्होंने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक डॉ. तनुजा रावत, डॉ.रजनी बाला, डॉ.गणेश चंद ,डॉ. मुकेश शाह, डॉ.सुनीता चौहान, डॉ.जयप्रकाश पंवार, डॉ.सरिता एवं सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

About The Author