आज राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी हरिद्वार के छात्र छात्राएँ प्रातः 10 बजे ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े, जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की युवाओं हेतु कौशल विकास योजना गौरव के फ्लेग ऑफ़ इवेंट, उच्च शिक्षा विभाग के साथ समझौता ज्ञापन तथा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा संवाद किया गया।

आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं समस्त छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्चना गौतम ने बैंकिंग तथा वित्त विषय का महत्व बताया एवं माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट किया है।

आज के कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ लक्ष्मी मनराल किया साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार,डॉ अरविंद वर्मा,डॉ कुलदीप चौधरी,डॉ सुनीता, डॉ सुमन पांडे एवं कर्मचारियों में श्री शशिधर उनियाल, पूनम, कुलदीप एवं सूरज उपस्थित रहे।

About The Author