Thursday, October 16, 2025

समाचार

महाविद्यालय पुरोला के स्वयंसेवियों ने शिविर के छटें दिन विभिन्न मुद्दों पर किया सर्वे

Img 20240301 165957

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत बर्फिया लाल जुवॉंठा स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के स्वयंसेवियों का शिविर में आज षष्ठ् दिवस के अंतर्गत ग्राम पूजेली व खलाडी में सामाजिक , शैक्षिक व आर्थिक, मुद्दों पर सर्वे किया गया।

जिस सर्वेक्षण के दौरान ग्राम खलाडी में सर्वेक्षण कर 64 परिवारों से महत्वपूर्ण जानकारी अंगित की गई।

ग्राम पूजेली में सर्वे के उपरांत 34 परिवारों से उनके आर्थिक सामाजिक व शैक्षिक मुद्दों पर वार्तालाप करके महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई ।

About The Author