आज दिनांक 01 मार्च 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में चल रहे द्वितीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के चौथे दिन उपलब्धि प्रेरणा प्रशिक्षण विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी दी गई।

प्रशिक्षक अनिल पांडे ने विषय पर चर्चा करते हुऐ उपलब्धि प्रेरणा प्रशिक्षण को उपलब्धि प्रेरणा, स्व-अध्ययन, योजना और लक्ष्य-निर्धारण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उपलब्धि प्रेरणा उन्हें उद्यमी बनने की प्रेरणा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

जो चीज़ किसी व्यक्ति को उद्यमिता की ओर प्रेरित करती है, वह कुछ अलग हासिल करने की प्रवृत्ति है।

प्रतिस्पर्धी स्थितियों में उपलब्धि और उत्कृष्टता उद्यमिता अपनाने के लिए एक प्रेरक कारक साबित होती है।

इस अवसर पर महाविद्यालय डॉ0 रितुराज पंत, डॉ0 रेखा जोशी, डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 राजेश आदि उपस्थित रहे।

About The Author