महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता (ऊ० सिं० नगर) के दो दिवसीय कीडा समारोह का दिनांक 06/03/2024 को नानक सागर डैम के कीडा मैदान में शुभारम्भ हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री रमेश चौहान नेशनल एथिलीट एवं विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र विश्वकर्मा नेशनल एथिलीट के द्वारा मशाल प्रज्वलित कर 800 मी० दौड सम्पन्न हुई।
प्राचार्य प्रो० अजंला दुर्गापाल में प्रतिभागी छात्र- छात्राओं को सयंम अनुशासन एवं खेल भावना के साथ आयोजित होने वाली समस्त खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी।
वार्षिक कीडा समारोह के प्रथम दिवस में दौड, भाला प्रक्षेपण, चक्का प्रक्षेपण, लम्बी कूद, गोला फेंक एवं रिले रेस आदि प्रतियोगिता के महिला वर्ग में 100 मी0 दौड में सन्दली ने प्रथम, सुनीता को द्वितीय तथा संगीता पल्याल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में गोला प्रक्षेपण में दीपक चन्द्र भट्ट ने प्रथम, शुभम सिंह ने द्वितीय तथा मंदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी० दौड में राधा गिरी प्रथम, परमजीत को द्वितीय तथा सविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद प्रतियोगिता में गौरव राना प्रथम, शुभम सिंह द्वितीय तथा रोहन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एवं छात्रा वर्ग में राधा गिरी प्रथम, प्रेरणा मेहता द्वितीय तथा पुष्पा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग भाला प्रक्षेपण में विनोद पाण्डे प्रथम, शुभम सिंह द्वितीय तथा विशाल कुमार गोतम तृतीय रहें। एवं छात्रा वर्ग में सन्दली प्रथम, प्रीति द्वितीय तथा यशी शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उद्घाटन के अवसर पर कु० सन्दली बी० ए० तृतीय वर्ष को विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के फल स्वरूप महाविद्यालय द्वारा ट्रेक शुट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वार्षिक कीडा समारोह के द्वितीय दिवस दिनांक 07/03/2024 को बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, खो-खो आदि खेल आयोजित हुए।
वार्षिक कीडा समापन समारोह में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
दो दिवसीय वार्षिक कीडा प्रतियोगिताओं की चैंपियनशिप राधा गिरी ने जीती। राधा गिरी को चैंपियनशिप ट्राफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो० विद्या शंकर शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के अन्त में कीडा प्रभारी डॉ० ललित सिंह बिष्ट ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो० राकेश कुमार, प्रो० मृत्युन्जय शर्मा, प्रो० विद्याशंकर शर्मा, डॉ० चम्पा टम्टा, डॉ० मोनिका बिष्ट, डॉ० दीपत कार्की, डॉ० राकेश कुमार, डॉ० ललित सिंह बिष्ट, डॉ० कंचन जोशी, डॉ० प्रियंका विश्वकर्मा, डॉ० स्वाति पंत लोहनी,
डॉ० दर्शन मेहता तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मिक उपस्थित रहें।