Wednesday, September 17, 2025

समाचार

महाविद्यालय बेतालघाट में प्राचार्य प्रो. विनय कुमार ने एनएसएस का एक दिवसीय स्वच्छता कैंप आयोजित करने के दिए निर्देश

Img 20240319 204756

शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में आज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने सभी प्राध्यापकों एवं कार्यालय स्टाफ के साथ महाविद्यालय की प्रगति बैठक ली।

बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित एक दिवसीय स्वच्छता कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने कैरियर काउंसिलिंग सेल के माध्यम से छात्रों के सुखद भविष्य हेतु कैरियर संबंधी व्याख्यान आयोजित करने के निर्देश दिए।

प्रगति बैठक लेते हुए प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने कहा कि हमारे महाविद्यालय की छात्राएं दूर दराज क्षेत्रों से पैदल अपनी कक्षाओं तक पहुंचती है। छात्राओं की सुगमता के लिए जल्द ही शासन से महिला छात्रावास निर्माण हेतु बजट की मांग की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने क्रीड़ा प्रभारी डॉ. भुवन मठपाल को छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु वार्षिक खेल प्रतियोगिता संचालित करने को कहा l साथ ही बॉलीबॉल कोर्ट निर्माण के जरूरी दिशा निर्देश दिए।

अंत में उन्होंने विभागीय परिषद्, शिक्षक अभिवावक संघ की बैठक तथा पूर्व छात्र परिषद एलुमनाई के गठन संबंधी प्रक्रिया को जल्द पूरी करने को कहा।

बैठक में डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ. दीपक, श्रीमती ममता पाण्डे, डॉ. भुवन मठपाल, दिनेश कुमार जोशी, भाष्कर पंत, डॉ. फरजाना अज़ीम, सुश्री सपना, मुकेश रावत, प्रेमादेवी, ललित मोहन आदि उपस्थित रहें l*

About The Author