January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार प्रेस क्लब चुनाव 2024: अमित शर्मा बने अध्यक्ष तो महासचिव बने प्रदीप जोशी

Screenshot 2024 03 31 23 14 58 604 Com.android.chrome Edit

हरिद्वार। प्रेस क्लब के 2024-25 के वार्षिक चुनाव में एनयूजे (आई) और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महागठबंधन ने सभी पदों पर जीत दर्ज की।

आज मतदान के बाद देर रात तक चली मतगणना में महागठबंधन से टीवी 100 के श्री राहुल वर्मा 86, श्री सुनील पाल 85, श्री बालकृष्ण शास्त्री 76, श्री संजय रावल 77, श्री तनवीर अली 75, श्री जोगेन्द्र मावी 73, श्री प्रदीप गर्ग 76, श्री कुमार दुष्यंत 76, एबीपी न्यूज के श्री रोहित सिखोला 64, श्री केपीएस चौहान 67, आशीष मिश्रा 63, श्री गोपालकृष्ण पटुवर 68, डॉ० रुपेश शर्मा 62, बद्री विशाल के श्री महेश पारीख 67, दैनिक हॉक के श्री हिमांशु द्विवेदी 64, श्री अमित कुमार गुप्ता 64, श्रीमती प्रतिभा वर्मा 58, शाह टाइम्स के श्री अहसान अंसारी 60, हरिद्वार टुडे के श्री विवेक शर्मा 59, श्री सुरेद्र बोकाड़िया 58 वोटों के साथ जीत दर्ज की।

वहीं मुदित अग्रवाल 47, प्रशांत शर्मा 52, महावीर नेगी 50, श्रीमति सुदेश आर्य 47, प्रवीण झा 48, नवीन चौहान 47, अश्वनी अरोड़ा 47, रूपेश वालिया 44, डॉ. मनोज सोही 45, सूर्यकांत बेलवाल 49, विकास चौहान 46, नरेश दीवान 42, जितेंद्र चौरसिया-41, शैलेन्द्र सिंह 38, विक्रम छाछर को 34 वोट मिले।

वहीं महासचिव पद पर महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ प्रदीप जोशी को 71 तो मेहताब आलम को 47 वोट मिले जबकि 2 वोट निरस्त किए गए।

वहीं अध्यक्ष पद पर भी महागठबंधन के प्रत्याशी अमित शर्मा को 80 तो श्री ललितेंद्र नाथ को 40 वोट मिले।

About The Author