Friday, October 17, 2025

समाचार

उत्तराखंड सहित 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान, जानिए…

Img 20240610 Wa0028(1)

चुनाव आयोग ने उत्तराखंड सहित 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है।

10 जुलाई को वोट पड़ेंगे, 13 को होगी गिनती। चुनाव आयोग ने उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों हरिद्वार की मंगलौर और चमोली की बद्रीनाथ सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है।

बद्रीनाथ सीट विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है। जबकि हरिद्वार की मंगलौर सीट जनवरी में विधायक सरबत करीम के निधन के कारण रिक्त हुई है।

इनके साथ बिहार की एक,पर बंगाल की चार, तमिलनाडु की एक मध्य प्रदेश की एक, पंजाब की एक और हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।

इन 13 विधानसभा उपचुनाव में बंगाल की मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रावंडी और उत्तराखंड की मंगलोर सीटें यहां के विधायकों की मृत्यु के कारण रिक्त हुई थी जबकि शेष 10 सीटों से निर्वाचित विधायकों के त्यागपत्र के कारण रिक्त हुई है।

अब इन सभी 13 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है जिसके अनुसार इन सभी में चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी होगी नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 जून ,जांच की तिथि 24 जून ,नाम वापसी की तिथि 26 जून ,निर्धारित की गई है 10 जुलाई को इन सभी सीटों पर मतदान होगा 13 जुलाई से वोटों की गिनती की जाएगी।

देखें सूची और कार्यक्रम

Img 20240610 Wa0029

About The Author