October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही हैं भारत विकास परिषद: बृज प्रकाश गुप्ता

Img 20240718 Wa0013

हरिद्वार: भारत विकास परिषद समाज में संपर्क , संस्कार, सहयोग, सेवा,समर्पण के संकल्प के साथ समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा प्रकल्प के रूप में कार्य कर रही है। यह विचार मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सचिव सेवा एन सी आर -1 बृज प्रकाश गुप्ता ने बीती देर शाम भगतसिंह चौक के पास स्थित एक होटल में भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा की नवनियुक्त कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किए।

श्री गुप्ता ने कहा कि व्यक्ति संगठन के प्रति समर्पित रहकर ही मानव व समाज के लिए सेवा भाव को पूर्ण कर सकता है। परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि ए के श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ता अपने कार्य में व्यस्त रहने के बावजूद वंचित व गरीब लोगों की सहायता कर रहे हैं।

Img 20240718 203736

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला समन्वयक कुशलपाल सिंह चौहान ने कहा कि परिषद एक अराजनैतिक संगठन है। जो वर्ष 1963 से समाज के निम्न वर्ग के लिए कार्य करता आ रहा है ।

जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि पंचपुरी शाखा शीघ्र ही महिलाओं और लड़कियों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक कार्यशाला आयोजित करेंगी, जिसमें उनको सिलाई मशीन निशुल्क दी जायेगी। अमित गुप्ता ने नवनियुक्त अध्यक्ष निखिल वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नई टीम सामाजिक समरसता की दिशा में एक जुटता से कार्य करेंगी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि पंचपुरी शाखा के साथियों ने जो दायित्व उन्हें और उनकी टीम को सौंपा है, उसके लिए वह अपनी टीम की तरफ से सभी का आभार व्यक्त करते हैं । श्री वर्मा ने कहा कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए संगठन की उन्नति के लिए कार्य करेंगे।

इससे पूर्व कार्यक्रम में अधिष्ठान अधिकारी व प्रांतीय वित्त सचिव ललित चंद्र पांडे ने अध्यक्ष पद पर निखिल वर्मा,

सचिव पद पर- सौरभ सक्सेना, कोषाध्यक्ष पद पर विकास गिरी, महिला संयोजिका मिनी पुरी तथा उपाध्यक्ष पद पर विश्वास सक्सेना व कुशल श्रीवास्तव एवं विधा सागर शर्मा सहित नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एनसीआर -एक के क्षेत्रीय सचिव सेवा बीपी गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रांतीय वित्त सचिव ललित चंद पांडे, जिला समन्वयक कुशल पाल सिंह चौहान, जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव संजीव लांभा व सचिव सौरभ सक्सेना संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में विनोद चौधरी, द्विजेंद्र पंत , धर्मपाल सिंह, बलराम सेठी, सीमा चौहान,अनु शर्मा सुशील शर्मा, मोनू, कवित्री पूजा अरोड़ा,सचिन नामदेव, ललित जोशी नवीन , भेल शाखा के अध्यक्ष अतुल वशिष्ठ,कोषाध्यक्ष के सी शर्मा, संस्कार शाखा की अध्यक्ष श्रीमती प्रोमिला दत्ता, अधिवक्ता रविंद्र दत्ता, अलकनंदा शाखा के अध्यक्ष हेमराज भट्ट, सचिव दिनेश कुमार,कोषाध्यक्ष महिपाल चौधरी आदि मौजूद सदस्यों का स्वागत किया।

नवनियुक्त अध्यक्ष निखिल कुमार वर्मा ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत, माल्यापर्ण ,बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।

About The Author