हरिद्वार: आगामी कांवड़ यात्रा 2024 को बेहतर तरीके से संपन्न कराने जाने हेतु हरिद्वार की जनता, व्यापारी वर्ग व उद्योगपति, हर कोई कांवड़ियों और कांवड़ यात्रा को कुशलता के साथ निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने में कभी भंडारा करके, कभी नमकीन बिस्किट बांटकर, कभी जूस वितरित करके अर्थात किसी न किसी रूप में अपना भरपूर सहयोग करता है।

इसी क्रम में आज ITC कंपनी सिडकुल हरिद्वार द्वारा कांवड़ मेले के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल हेतु 40 स्लाइडिंग बैरियर प्रदान किए गए जो भारी ट्रैफिक दबाव की स्थिति में यातायात के सुचारू संचालन में मददगार होंगे।

About The Author