हरिद्वार: आगामी कांवड़ यात्रा 2024 को बेहतर तरीके से संपन्न कराने जाने हेतु हरिद्वार की जनता, व्यापारी वर्ग व उद्योगपति, हर कोई कांवड़ियों और कांवड़ यात्रा को कुशलता के साथ निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने में कभी भंडारा करके, कभी नमकीन बिस्किट बांटकर, कभी जूस वितरित करके अर्थात किसी न किसी रूप में अपना भरपूर सहयोग करता है।
इसी क्रम में आज ITC कंपनी सिडकुल हरिद्वार द्वारा कांवड़ मेले के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल हेतु 40 स्लाइडिंग बैरियर प्रदान किए गए जो भारी ट्रैफिक दबाव की स्थिति में यातायात के सुचारू संचालन में मददगार होंगे।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।