January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

विधायक आदेश चौहान ने सांसद त्रिवेन्द्र से मिलकर कनेक्टिंग मार्ग बनाए जाने का किया अनुरोध

Img 20240730 Wa0026

हरिद्वार:  रानीपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक आदेश चौहान ने संसद सत्र के बीच हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे -334 को सीतापुर (ज्वालापुर) से संस्कृत अकादमी तक ऐलिवेटेड बनाने एवं हरिद्वार बाईपास (रिंग रोड) में हरिद्वार-लक्सर हाईवे को रिंग रोड से जोड़ने के लिए जगजीतपुर में कनेक्टिंग रोड़ बनाये जाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से वार्ता कर स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।

उन्होंने स्थानीय सांसद को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सीतापुर, ज्वालापुर, हरिद्वार जहां पर रेड लाइट लगी हुई है, उक्त स्थान पर छह रास्ते आपस में मिलते हैं। जिस कारण से आए दिन हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके निस्तारण के लिए हरिद्वार-ज्वालापुर रेड लाइट से संस्कृत अकादमी तक एलिवेटेड हाईवे रोड बनवाने की नितांत आवश्यकता है।

इसी प्रकार दिल्ली हरिद्वार रूट से हरिद्वार नजीबाबाद को जोड़ने वाले हरिद्वार बाईपास पर भी एनएच 334 ए हरिद्वार-लक्सर पर जगजीतपुर के निकट एक कनेक्टिंग रोड बनाकर इस हाइवे को भी जाम से मुक्ति मिल जायेगी।

इस संबंध में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आश्वस्त करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए देवभूमि के मुख्य द्वार हरिद्वार में वास्तव में वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

दोनों प्रकरणों को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखकर यथाशीघ्र समस्या का निदान कराया जाएगा।

About The Author