Thursday, October 16, 2025

समाचार

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ 8 माह का बच्चा सकुशल बरामद,आरोपी महिला गिरफ्तार

Img 20240812 Wa0032

हरिद्वार: आठ महीने के अगवा हुए बीरु को जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने ऋषिकेश के वीरभद्र से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।

उललेखनीय है कि 9 अगस्त की अलसुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 से आठ माह के एक बच्चे बीरू को चोरी कर लिया गया था। बीरू अपने परिवार के साथ बनारस से हरिद्वार आया था।

रात्रि के कारण परिवार रेलवे स्टेशन पर ही सो गया। इसी दौरान मूलतः पंजाब की रहने वाली एक महिला ने बच्चे को चोरी कर लिया।

बच्चा चोरी की घटना से पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की चार टीमें बच्चे को ढूढ़ने में लगीं। आज पुलिस ने बच्चे को ऋषिकेश के वीरभद्र स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस आरोपित महिला की पृष्ठभूमि खंगालने में जुटी पुलिस। बच्चे को ढूढ़ने वाली पुलिस टीमों को इनाम की घोषणा गई है। पुलिस ने आरोपित महिला का चालान कर दिया है।

About The Author