Thursday, October 16, 2025

समाचार

महाविद्यालय मालदेवता में एनएसयूआई इकाई ने किया Menstrual Health And Hygiene पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Img 20240814 Wa0033

14-08-24: आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में एनएसयूआई इकाई द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं के लिए Menstrual Health And Hygiene पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं में Menstruation से संबंधित समस्याओं एवम इसके निवारण पर चर्चा की गई ।

एनएसयूआई वि० वि० प्रतिनिधि मनीष रावत ने सभी को संबोधित करते हुए छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया, साथ ही सभी छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन व मिष्ठान वितरित की।

इस दौरान एनएसयूआई के नन्दन सिंह गौनिया,सक्षम यादव,अंकित,नासिर,कनिष्क,अनिकेत,मोहित,अमीषा,ममता,सुप्रिया,अनीश पंवार आदि उपस्थित रहे ।

About The Author