हरिद्वार: ज्वालापुर के नाथनगर क्षेत्र में कबाड़ी करता था नालियों के स्लैब चोरी, समाजसेवी विक्की तनेजा की त्वरित कार्यवाही और पुलिस की मदद से आरोपी हुआ गिरफ्तार।
हरिद्वार: ज्वालापुर के नाथनगर क्षेत्र में कॉलोनी वाले लगातार हो रही स्लैब की चोरी से परेशान थे, क्योंकि नाली के स्लैब चोरी होने से नाली से हर समय दुर्गंध आती रहती थी और किसी बच्चे और बुजुर्ग के नाली में गिरकर चोटिल होने की संभावना भी हर समय बनी रहती थी।
नाथ नगर गली no 3 से लगातार नाली पर रखे स्लैब चोरी हो रहे थे कॉलोनी वाले ने इसकी सूचना समाजसेवी और शहर व्यापारमंडल ज्वालापुर के महामंत्री विक्की तनेजा को दी गयी तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस विषय में ज्वालापुर रेल चौकी इंचार्ज वीरेंद्र नेगी से मिलकर इस पर अंकुश लगाने और चोर को पकड़कर हवालात में डालने हेतु रणनीति बनाई।
सीसीटीवी की फुटेज और चेतक पुलिस कर्म सिंह चौहान व संजय रावत द्वारा प्रयास कर चोर को धर दबोचा और हवालात में डाल दिया गया।
कॉलोनी वासियों द्वारा विक्की तनेजा सहित रेल चौकी प्रभारी श्री वीरेंद्र नेगी, चेतक पुलिस कर्म सिंह चौहान व संजय रावत का आभार प्रकट किया गया।