इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत पिछले सत्र में आयोजित करवाए गए उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्रा संजना पडलिया का चयन हुआ।

महाविद्यालय की देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी डॉ0 हिमानी ने बताया कि पिछले शिक्षा सत्र में उत्तराखंड राज्य में अवस्थित सभी महाविद्यालय में से महिला महाविद्यालय में सबसे ज्यादा तीन उद्यमिता विकास कार्यक्रम करवाए गए थे।

जिसमें महाविद्यालय से 6 छात्राएं अपने यूनिक बिजनेस आइडिया के आधार पर प्रारंभिक लेवल के लिए चयनित हुई थी। इनमें संजना पडलिया और हेमा जोशी का बिजनेस आइडिया एजुकेशन एंड ट्रेनिंग का, बबीता चिलवाल का होम डेकोरेटिव आइटम , दिया चेतवानी हेल्थ केयर एंड वैलनेस, गरिमा पंत और कृतिका को फूड प्रोसेसिंग बिजनेस आइडिया था।

उच्च स्तरीय विशेषज्ञों की समिति द्वारा संजना पडलिया के आइडिया का चयन किया गया और इसके संचालन के लिए 75 हजार की धनराशि स्वीकृत की।

उन्होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय पूर्व प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित और पूर्व नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत और उनकी पूरी टीम को जाता है और कहा कि यह उनकी अथक प्रयास एवं मेहनत का ही परिणाम है जिसके फलस्वरुप महाविद्यालय की छात्रा का चयन हुआ।

विषय विशेषज्ञ के रूप में ईडीआईआई अहमदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी डॉ0 रेखा जोशी को छात्राओं को सही मार्गदर्शन के लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।

तथा उद्यमिता विकास कार्यक्रम के समन्वयक डॉ0 फकीर सिंह को सफलता पूर्वक कार्यक्रम कराने एवं, डॉ0 गीता पंत डॉ0 ललिता जोशी का विशेष योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

डॉ0 हिमानी ने बताया कि कल से महाविद्यालय में दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्राओं के नए-नए बिजनेस आइडिया को नरिश करते हुए उसको व्यवसाय इकाई में परिवर्तित करने हेतु उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव, डॉ0 विद्या कुमारी आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।