शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट (नैनीताल) में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार के द्वारा की गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई तथा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वातावरण की स्वच्छता के साथ-साथ हमें अपने मन व मस्तिष्क की स्वच्छता का भी ध्यान रखना है। इस स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में सेवा वाले भाव को हमें अपने जीवन में उतरना है।
हमें सामाजिक स्तर पर अपनी कर्तव्यों का निर्वाह करना है। कार्यक्रम का संचालन एन०एस०एस० प्रभारी श्रीमती ममता पांडे ने किया तथा स्वयंसेवियो को सार्वजनिक स्थलों को निजी स्तर पर कैसे स्वच्छ रखा जा सकता है इसकी जानकारी दी।
कार्यक्रम में डॉ०जयति दीक्षित,डॉ० ईप्सिता, डॉ० दीपक, डॉ. तरूण कुमार आर्य, डॉ.भुवन मठपाल, भाष्करानंद पंत, डॉ.फरजाना अज़ीम, सपना, मुकेश, ललित मोहन, प्रेमा देवी, तथा एन०एस०एस० की छात्रा इकाई में प्रतिभा, मनिषा, पूजा, छाया, कोमल, निधि, पूजा जोशी मनिषा हाल्सी,भावना रिखाड़ी, हिमानी बिष्ट, छाया,हिमानी पंत आदि उपस्थित रहे।