राजकीय महाविद्यालय थत्युड में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य पंकज कुमार पाण्डे के निर्देशन में संविधान दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के समुख दीप प्रज्वलित कर एवं वॉल ऑफ हीरो को पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ0 रवि चंद्र ने संविधान दिवस मनाने का प्रयोजन बताया।

साथ ही सभी को संविधान की शपथ दिलाई। डॉ0 संगीता खड़वाल ने बताया कि भारतीय संविधान लचीला एवं कठोर दोनों ही है

वर्तमान तक संविधान में करीब सौ संशोधन हो चुके है ।

प्रो0 विजेंद्र लिंगवाल ने नागरिकों को अपने न सिर्फ़ अपने अधिकारों को अपितु कर्तव्यों को जानने पर जोर दिया।

अंत में प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की अनुमति दी।

कार्यक्रम में डॉ0 नीलम प्रहरी, डॉ0 गुलनाज फातिमा , डॉ0 चंदा थपलियाल, डॉ0 अखिल गुप्ता, डॉ0 उर्वशी पंवार, डॉ0 करूणा मिश्रा, डॉ0 शीला विष्ट, डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल, राकेश पैन्यूली, शूरवीर एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



Class 8th solution of ncert mensuration exercise 9,1 & 9.2 with concept of 2D & 3D shapes by sanjee sir