Wednesday, September 17, 2025

समाचार

राज्यपाल ने क्वॉन्टम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में की शिरकत, छात्रों को दी शुभकामनाएं

Img 20241130 Wa0042

हरिद्वार: कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने शनिवार को क्वॉन्टम विश्वविद्यालय, रुड़की के चौथे दीक्षांत समारोह में शिरकत की।

इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक, ऑल राउंड परफॉर्मेंस के लिए प्रेसीडेंसी मेडल और डिग्रियां प्रदान कीं।

राज्यपाल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज का युवा अत्यंत ऊर्जावान है। उन्होंने इस ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस पीढ़ी को राष्ट्र, समाज और परिवार के सपनों को पूरा करना है।

आज का समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स का है। राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि उन्हें आधुनिक तकनीक के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी संजोना चाहिए। उन्होंने मेडल पाने वाली छात्राओं की संख्या अधिक होने पर खुशी जताई और इसे महिला सशक्तीकरण का एक अच्छा उदाहरण बताया।

राज्यपाल ने छात्रों को जॉब क्रिएटर बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि उन्हें किताबों से परे वास्तविक जीवन में भी अपनी पहचान बनानी होगी। उन्होंने छात्रों से अनगिनत सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

राज्यपाल ने सभी छात्रों से जोश के साथ विशेषज्ञता पर फोकस करने और नशे और ड्रग्स से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि सीखना एक सतत प्रक्रिया है और हमें जीवनभर सीखना चाहिए।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, ममता राकेश, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, क्वॉन्टम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेक कुमार और विश्वविद्यालय के संस्थापक श्याम सुंदर गोयल भी उपस्थित थे।

About The Author