लखनऊ: आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई की बैठक संरक्षक जीतेंद्र सिंह जी के कार्यालय अवध कुंज स्वरूप विहार में सम्पन्न हुई।
आज की बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी & मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के सीनियर ब्रांच मैनेजर अंबरीश यादव जी रहे।
आज बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में गरीब असहाय परिवार के व्यक्तियों को कंबल और गरम कपड़े वितरित किए जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी भैया जी ने बताया कि धर्म और जाति बंधन से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण पिछले कई सालों से आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ये कार्य करते हुए आ रहा है।
बैठक में सभी व्यापारी बंधुओं को अम्बरीष जी ने बताया कि मैक्स द्वारा व्यापारी हित टर्म योजना के तहत विस्तृत जानकारी दी गई कि यदि किसी व्यापारी के साथ कोई दुर्घटना हो जाय तो उसके परिवार की सुरक्षा एवं आर्थिक मदद की जिम्मेदारी मैक्स लाइफ की होगी।
बैठक में सर्व सम्मति से इन्दिरा नगर इकाई की कार्यकारणी का विस्तार करते हुए सितांशु सोनकर जी को उप सचिव मनाया गया।
अंत में इन्दिरा नगर इकाई के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल जी ने आए हुए सभी व्यापारी बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया कि आप सभी के सहयोग से सफल मीटिंग का आयोजन किया गया।
अंत में आकाश अग्रवाल अध्यक्ष इन्दिरा इकाई एवं संरक्षक जीतेंद्र सिंह जी के द्वारा सभी को पुष्प गुच्छ भेंट किए गए।
इस अवसर पर इन्दिरा नगर इकाई के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल जी, संरक्षक जीतेंद्र सिंह, संरक्षक प्रीतम गुप्ता जी, रघुवीर सिंह जी, अरुण मिश्र जी, अनुज चौधरी जी, देवराज सिंह जी, सत्यनारायण गुप्ता जी, ओम प्रकाश सोनी जी, सुनील रावत जी, यशपाल सिंह जी, शरद मेहरोत्रा जी, आशुतोष अवधवाल जी, अमित बरनवाल, सितांशु सोनकर जी आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।