October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रुड़की गोली कांड को लेकर पुलिस सख्त- पूर्व विधायक प्रणव तथा विधायक उमेश सहित सहित समर्थक हिरासत में

हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आज हुई फायरिंग के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

इसके साथ ही खानपुर विधायक उमेश शर्मा और उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है।

इसके अलावा उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और असलहे का लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

किसी को भी लॉ ऑन ऑर्डर तोड़ने नहीं दिया जाएगा।

 

About The Author