– दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली मेरठ
मु0नगर
नारसन मंगलौर
कोर कालेज ख्याति ढाबा
गुरूकुल कांगड़ी
शंकराचार्य चौक हरिद्वार।
पार्किंग- अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू
यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली मेरठ
मु0नगर
नारसन
मंगलौर
नगला इमरती अण्डरपास डायवर्जन
लण्ढौरा
लक्सर
सुल्तानपुर
फेरूपुर
एस0एम0 तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया।
पार्किंग- बैरागी कैम्प पार्किंग
-पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
पंजाब/हरियाणा सहारनपुर
मण्डावर-भगवानपुर
सालियर
बिजौली चैक
NH 344 होते हुए
नगला इमरती
कोर कालेज
बहादराबाद बाईपास
हरिलोक तिराहा
गुरूकुल कांगड़ी
हरिद्वार
पार्किंग- अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू
– नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग
(छोटे वाहनों के लिए)
नजीबाबाद- चिड़ियापुर- श्यामपुर- 4.2 डायवर्जन प्वांईट, गौरीशंकर पार्किंग, हनुमान मंदिर तिराहा, चीला टी-प्वांईट, भीमगौड़ा बैराज, (वी0आई0पी0 घाट), चण्डी चौक अण्डरपास से दाहिने टर्न
पार्किंग (दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू)
बड़े वाहनों के लिए रूट- नजीबाबाद- चिड़ियापुर- श्यामपुर- 4.2 डायवर्ट किया जायेगा।
पार्किंग- गौरीशंकर- नीलधारा
भारी वाहनों के आवागमन (काशीपुर, रूद्रपुर, नैनीताल) हेतु- देहरादून/ऋषिकेश व हरिद्वार से बिजनौर/नैनीताल की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों का आवागमन बहादराबाद से रूड़की से मुज्जफरनगर से मीरापुर से बिजनौर से नूरपुर से मुरादाबाद से काशीपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर जाने वाली समस्त रोड़वेज बसों का जाने का मार्ग हरिद्वार से श्यामपुर से नजीबाबाद की ओर (वन-वे) रहेगा तथा वापसी मार्ग काशीपुर/रूद्रपुर/नैनीताल से हरिद्वार की ओर आने वाली समस्त रोड़वेज बसें मुरादाबाद से नूरपुर से बिजनौर से मीरापुर से मुज्जफरनगर से रूड़की से हरिद्वार आयेंगे।
नोटः- शारदीय कांवड़ मेला के दौरान वाहनों का दबाव बढने पर नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले कांवडियों के समस्त वाहनों को गौरीशंकर- नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
– देहरादून/ऋषिकेश से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
देहरादून/ऋषिकेश नेपालीफार्म
रायवाला
दूधाधारी तिराहा
सर्वानन्द घाट
जयराम मोड़
पार्किंग- पन्तद्वीप पार्किंग, चमगादड़ टापू मैदान
देहरादून/ऋषिकेश नेपालीफार्म
पुलिस चौकी श्यामपुर
आई0डी0पी0एल0
ऋषिकेश बैराज से चीलामार्ग होते हुए
चीला-टी प्वांईट
भीमगौड़ा बैराज
वी0आई0पी0 घाट बैराज साईड
चण्डीचौक अण्डरपास से होते हुए हरिद्वार आयेंगे।
पार्किंग- पं0दीनदयाल पार्किंग, पन्तद्वीप पार्किंग
नोटः- चीला मार्ग केवल ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए प्रयोग होगा जिसमें वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी जिसे चीला-टी प्वांईट व भीमगौड़ा बैराज से बैरियर लगाकर वन-वे किया जायेगा।
ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर आटो/विक्रम तथा ई-रिक्षा डायवर्जन प्लान
देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले आटो/बिक्रम को सप्तऋषि बैरियर से सर्विस लेन में भेजकर दूधाधारी चौक से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा।
ज्वालापुर से आने वाले आटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चैक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे।
जगजीतपुर से आने वाले आटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें।
कनखल से आने वाले आटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जायेगें।
बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/आटो रिक्शा भगत सिंह चैक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जायेगें।
हिलबाईपास से आने वाले आटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें।
नोटः-
1-पोस्ट आफिस तिराहा से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
2-भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
3-दिन के समयः-समस्त ई-रिक्षा वाहन चण्डीचौक से चण्डीचौकी तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
4-चण्डीचौक से चण्डीचौकी से 4.2 डायवर्जन प्वांईट तक समस्त वाहनों हेतु वन-वे रहेगा तथा यातायात पूर्णतया 4.2 से गौरीशंकर पार्किंग से हनुमान मंदिर तिराहा से चीला टी-प्वांईट होते हुए भीमगौड़ा बैराज चण्डीचौक अण्डरपास से होते हुए हरिद्वार आयेंगे।
5-चण्डीदेवी मंदिर से आटो/बिक्रम/ई-रिक्षा 4.2 डायवर्जन प्वांईट से गौरीशंकर पार्किंग से हनुमान मंदिर तिराहा से चीला टी-प्वांईट होते हुए भीमगौड़ा बैराज चण्डीचौक अण्डरपास से होते हुए हरिद्वार आयेंगे।
6-शिवमर्ति से बाल्मिकि चौक से पोस्ट आफिस तिराहा से गुजरांवाला से तुलसी चौक से देवपुरा चैक तक वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी।
7- यातायात का दबाव बढने पर चण्डीचैक, शिवमूर्ति चौक, तुलसी चैक, बिल्केश्वर तिराहा से समस्त आटो/बिक्रम/ई-रिक्शा पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
About The Author
संजीव शर्मा
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।