- देवभूमि उद्यमिता योजना कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को उद्यमी बनने के गुण बताए गुर सिखाए
राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्चना गौतम एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक, लालढांग के शाखा प्रबंधक श्री नीरज कुमार एवं देवभूमि उद्यमिता के नोडल अधिकारी डॉ० कुलदीप चौधरी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि का नोडल अधिकारी के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया।
आज के कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अंग्रेज़ी विभाग के प्राध्यापक प्रोफ़ेसर सतेंद्र कुमार ने व्याख्यान दिया।उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत कौशल विकास के लिए छात्रों को प्रेरित किया एवं कहा कि
जिस प्रकार अच्छी भूमि में ही अच्छी फसल होती है। उसी प्रकार छात्रों को अपनी अच्छी खेती रूपी शिक्षा का बीजारोपण करना है जिससे कि परिणाम स्वरूप अच्छी फ़सल रोज़गार के रूप में उनके सामने आए।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में आए श्री नीरज कुमार ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न स्वरोजगार के संबंध में जानकारी प्रदान की एवं यह बताया कि आप सभी किस प्रकार से बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं एवं अपने स्वरोजगार को प्रारंभ कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी ने व्याख्यान के लिए प्रोफ़ेसर सतेंद्र कुमार एवं श्री नीरज कुमार का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ० देशराज सिंह, डॉ सुनीता तथा कर्मचारियों में श्री शशिधर उनियाल, श्रीमती पूनम, कुलदीप, सूरज एवं छात्र छात्राओं में छात्र छात्राओं में संगीता, साक्षी, प्रियंका, प्रवीण ,ईशा,डोली,संजना,नवनीत, शुभांगी, अंकिता,ईशा,रेणुका, शीतल,सोनम, सावेज,मंजीता,विधिता,गुलफाम, विनीता आदि उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम का संचालन डॉ॰ सुमन पांडे ने किया।