December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने सत्यम पाठशाला में किया बच्चों से संवाद

अनूप, हरिद्वार:  शनिवार को आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप अजीतपुर स्थित सत्यम पाठशाला में पहुंचे। इस दौरान पाठशाला के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

उन्होंने सत्यम पाठशाला के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। संवाद करते हुए आई जी ने कहा कि बच्चों को इसी उम्र में अपने भविष्य को संवारने के लिए अच्छे कार्य करने और भविष्य निर्माण स्थापित करने को कहा, उन्होंने कहा कि सही तैयारी और सही मार्गदर्शन ही आपके कैरियर को ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी बनने के लिए जरूरी है कि आप सब अपने आसपास घटित हो रही घटनाओं पर भी खास नज़र रखे क्योंकि यही जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। प्रतियोगिता आदि

परीक्षाओं में भी इसी तरह की जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बेबाक उत्तरों से वह काफी खुश है।

आईजी राजीव स्वरूप ने कहा कि पाठशाला में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा मिले इसके लिए वह दो कंप्यूटर विद्यर्थियों के लिए उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने पाठशाला के सदस्यों की भी प्रशंसा की। कहा कि पाठशाला का संचालन करने के लिए सभी बधाई के पात्र है। क्योंकि पाठशाला का संचालन करना अपने आप में एक बड़ी बात है।

पाठशाला के अरुण कश्यप और कुंवर नरेंद्र सिंह नेगी ने स्वागत करते हुए कहा कि आप जैसे अधिकारी समय-समय पर आकर बच्चों का मार्ग दर्शन करेंगे तो उनका हौसला बढ़ता रहेगा। तथा बच्चों का भी अधिकारियों को अपने बीच देखकर उत्साहवर्धन होता रहता है और वह उनसे प्रेरित होकर उनके मार्ग पर चलने के लिए लालायित रहते हैं।

इस दौरान पाठशाला के दर्जनों बच्चों ने कहा कि यह पल हम लोगों के लिए वाकई ऐतिहासिक और यादगार रहेगा जिससे हम जीवन भर प्रेरित होते रहेंगे।

इस दौरान रमाबाई अंबेडकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद आजाद, मोहित कर्णवाल, उमेश बॉस, पत्रकार गौरव कुमार, दिशा शर्मा, ग्राम प्रधान कृष्णपाल, रामकुमार खरड़, आशीष गॉड, अनिल कुमार, आकाश, ऋषुभ, खुशी, आशा , शिवम कश्यप, नंदिनी, परी, मदन कश्यप, धीरसिंह, राजकुमार, विपिन कुमार, दिलीप कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे,

About The Author