राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार के प्रकोष्ठ- राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के “षस्टम दिवस” का शुभारंभ आज दिनांक 28 मार्च 2025 को सभी स्वयंसेवकों द्वारा प्रातःकालीन योगाभ्यास मे विभिन्न आसन जैसे सूर्य नमस्कार, अनुलोम- विलोम कपालभाति आदि तदुपरांत प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत के साथ किया गया।

तत्पश्चात सभी स्वयंसेवियों द्वारा सुबह के नाश्ते मे चाय, आलू का पराठा आदि व्यंजन तैयार किये और स्वादिष्ट नाश्ता किया।

उसके उपरांत शारीरिक श्रम सत्र के अंतर्गत सभी स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम गंगापुर क्षेत्र में नशामुक्ति आधारित थीम पर रैली निकालकर समस्त ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों को जागरूक किया। तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा गंगापुर गौलापार में स्थित “विरासत वृद्धा आश्रम” परिसर एवं “अपनी पाठशाला बाल संस्कार केंद्र” परिसर गंगापुर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया। विरासत वृद्धा आश्रम के संरक्षक एवं समाजसेवी श्री प्रकाश बिस्ट जी ने वृद्धा आश्रम एवं बाल संस्कार केंद्र के बारे में विस्तार से स्वयंसेवीयो को जानकारी प्रदान की।

उसके उपरांत आज बौद्धिक सत्र के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारीयों द्वारा एन०एस०एस० कार्यक्रम में आए संदर्भदाताओं जी गंगा जी मसाला उद्योग के प्रबंधक श्री मोहन चंद्र कबडवाल जी एवं साई नशा मुक्ति केंद्र हल्द्वानी के डायरेक्टर श्री दुष्यंत सिह जी को पुष्पगुच्छ भेंटकर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

श्री मोहन चंद्र कबडवाल जी द्वारा समस्त स्वयंसेवियों को मसाला उद्योग के बारे में जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।

नशामुक्ति केंद्र के निदेशक श्री दुष्यंत सिंह जी द्वारा सभी स्वयंसेवियों को नशामुक्ति आधारित व्याख्यान के अंतर्गत वर्तमान परिपेक्ष में फैल रहे विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं उनसे बचाव, इलाज आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया एवं सभी को जागरूक किया।

सभी स्वयंसेवियों, प्राध्यापको, शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों ने खूब बढ़ चढ़कर बौद्धिक शिविर में प्रतिभाग किया।

आज स्वयंसेवियों को दिन के खाने में स्वादिष्ट राजमा,चावल , मिक्सड बेज ,रोटी , अचार एवं सलाद दिया गया। शाम को आयोजित सांस्कृतिक सत्र में सभी स्वयंसेवियो ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी जिसमें कुमाऊनी नृत्य,गायन, भजन आदि प्रस्तुत किये गये।

रात्रिभोज में स्वयंसेवियों को मिक्सड वेज ,रोटी, रायता, अचार, सलाद आदि दिया गया। संध्याकालीन भजन संध्या के बाद आज के दिन का सत्र समाप्त किया गया। शिविर का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्चना जोशी द्वारा किया गया।

उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी संदर्भदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री गौरव जोशी एवं डॉक्टर किरन जोशी द्वारा कार्यक्रम के सभी सत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

आज की व्यवस्था एवं कार्यक्रम के संचालन में शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री नरेंद्र सिंह मर्तोलिया एवं श्री अशोक कुमार ने भी अपना योगदान दिया।

About The Author