कोटा, 29 मार्च 2025: आज दादाबाड़ी स्थित शिखर स्पेशल स्कूल के वार्षिकोत्सव 2025 का कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हाडोती राठौर समाज परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला चेयरमैन राजस्थान रेडक्रॉस सोसायटी एवं विशिष्ठ अतिथियों मे सुनीता डागा, अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग, नीति सक्सेना प्राचार्य राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दादाबाड़ी, मुख्यमंत्री के चचेरे भाई गोविन्द शर्मा समाज सेवी, अजीत सिंह पंवार व केबी चितौड़ा एलन फैकल्टी ने उपस्थित रहकर बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के कर कमलो से सरस्वती पूजन किया गया। संस्था प्रधान मीनाक्षी सक्सेना ने स्वागत भाषण में शिखर संस्था का परिचय दिया। इसके पश्चात विद्यालय के विशेष बच्चो ने एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, देशभक्ति गीत, फैंसी ड्रेस शो की निरंतर प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अतिथियों एवं अन्य दर्शकों की ओर से संस्था के लिए आर्थिक सहयोग भी प्राप्त हुआ।
चिन्मय, भव्य, अभिमन्यु द्वारा शिव वंदना प्रस्तुत की गई। चूड़ी चमके.. राजस्थानी नृत्य में अनिष्का, सारा, हर्षिता, दिव्या, पवित्रा आदि की भव्य पेशकश से सभी अतिथिगण भावविभोर हो गये।
ऐश्वर्य के द्वारा देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों…. गाया गया।
राजेश कृषण बिरला मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शिखर संस्था द्वारा समाज के इन बच्चो के इन विशेष बच्चो के कल्याण हेतु विगत 23 वर्षो से किये जा रहे कार्यो की सराहना की।
विशिष्ठ अतिथि गोविन्द शर्मा, समाजसेवी जो कि माननीय मुख्यमंत्री जी के चचेरे भाई हैं , वे सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान सपत्नीक उपस्थित रहे एवं उन्होंने शिखर संस्था के इस बेहतरीन कार्यक्रम से प्रभावित होकर पुनीत कार्य की सराहना की एवं संस्था को आवश्यकतानुसार भूमि आवंटित कराने में यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
संस्था समन्वयक मनोज सक्सेना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का रोचक संचालन वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर शर्मा रामू भैया ने किया अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया