पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल, राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से देवभूमि उद्यमिता योजना के दसवें दिन में छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय उद्यमियों ने स्वरोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में देभभूमि उद्यमिता केंद्र के फैकल्टी मेंटर डॉ. प्रकाश फोंदणी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा ने छात्र- छात्राओं को मोटिवेट करते हुए उद्यमिता से जुड़ने का आहवान किया तथा कहा कि हमे सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एस. बी. आई. बैंक के इंसोरेंस मैनेजर भूपेंद्र रावत ने कहा कि हमे उद्यमिता स्थापित करने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए जिससे हम बैंको से भी बित्तीय सहयोग प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि बहुत सी योजनाओं में 80% तक सब्सिडी है तथा कुछ योजनाओं में बहुत कम ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध है।

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी उद्यमी को सरल प्रक्रिया के तहत बैंक से ऋण मिल सकता है और उसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है जिसके लिए विस्तार से चर्चा भी की।

सम्मानित अतिथि अंकित बिष्ट जी ने छात्र-छात्राओं को अपना उद्देश्य तय करने के लिए प्रेरित किया ताकि हम जीवन में एक अच्छा उद्यमी बन सके।

महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. दिनेश रावत, डॉ. कल्पना रावत, डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. सतवीर एवं डॉ. उर्वशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापको, कर्मचारियों, स्थानीय उद्यमियों, बैंक अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

About The Author