आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) के तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया, जिसमें विभाग वाद-विवाद प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमे छात्र-छात्राओं ने कहा कि बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग की जागरूकता बढ़ाना है और पर्यावरण की सुरक्षा की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करना है। यह दिन हमें अपनी पृथ्वी को बचाने के लिए संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है ।
साथ ही विभाग की छात्र मयंक ने पृथ्वी को बचाने के कुछ तरीकों के बारे में भी बताया जैसे वृक्षारोपण करना, जो हमारे पर्यावरण को संतुलित बनाने में मदद करता है, प्रदूषण कम करना, वर्षा जल संचयन आदि।
छात्र संदीप ने बताया कि पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत 1970 में हुई थी जब पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने और इसे बचाने की दिशा में सामूहिक कदम उठाने की आवश्यकता महसूस की गई थी।
छात्र वंश चोपड़ा ने कहा कि आज यह पूरी दुनिया के देशों में मनाया जा रहा है। हमें भी आज एक संकल्प लेना है इस पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करना है।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक अनूठी पहल के लिए संकल्प लिया कि जिसमें उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा के जन्म दिवस पर उस दिन एक छायादार, फलदार पेड़ परिसर में रोपित करेगा और उसकी पूरे 3 सालों तक देखभाल करेगा।
इसके साथ ही विभाग के कुछ छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से धरती को सुरक्षित रखने के तरीकों को दर्शाया व बताया।
इस अवसर पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन के जोशी ने सभी को शुभकामनाएं सहित अपना आशीर्वाद प्रदान किया व यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पन्त ने कहा की पर्यावरण संरक्षण आज के दौर में अति संवेदनशील मुद्दा है सभी को एकजुट होकर इस पर कार्य करना चाहिए, यूकोस्ट द्वारा इस हेतु अनेको कार्यक्रम स्कूल, कॉलेज व जन-समुदाय के बीच में आयोजित किया जा रहे हैं और जागरूकता फैलाई जा रही है।
साथ ही विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के निदेशक प्रो० एम०एस० रावत ने छात्र छात्राओं के इन प्रयासों को सराहा व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो० गुलशन कुमार ढींगरा ने अस्वस्थ होने के कारण अपने संदेश में कहा कि यूकॉस्ट द्वारा पर्यवारण संरक्षण के लिए अनेको कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं अतः सभी छात्रों को जागरूक होने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम में एम०एल०टी० विभाग के अर्जुन पालीवाल, सफिया हसन, देवेंद्र भट्ट, निशांत भाटला व सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।