- देवी शरण त्रिपाठी, विवेकानंद दुबे, सुनील रावत, यशपाल सिंह ‘थापा जी’ को किया सम्मानित
लखनऊ: आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन मयूर काम्प्लेक्स इंदिरानगर में किया गया.
जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने की. विशेष अतिथि के रूप में संगठन की प्रदेश विधि सलाहकार हाई कोर्ट अधिवक्ता सुनिधि चौधरी एवं रियल एस्टेट कारोबारी एवं दुबग्गा इकाई के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रहे।
समारोह में दूषित वातावरण को देखते हुए पौधारोपण करने का विचार विमर्श किया गया एवं राजाजीपुरम में व्यापारी परिवार द्वारा जो आत्महत्या की उसकी पुर्नवृत्ति ना हो उसके उसके लिए विचार विमर्श किया गया।
राजेश सोनी ने कहा अगर इस तरह का कोई व्यापारी प्रकाश में आएगा तो संगठन उसके साथ हर परिस्थिति में साथ खड़ा होगा और प्रयास करेगा कि इस तरह की व्यापारी की जान मान की हानि ना हो सके।
बैठक में सर्वसम्मति से इंदिरा नगर महासमिति के अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी, मयूर कंप्लेंक्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विवेकानंद दुबे, इंदिरा नगर सचिव सुनील रावत, इंदिरा नगर सुगामऊ इकाई अध्यक्ष यशपाल सिंह” थापा जी” को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया! इस अवसर पर उनके सम्मान में संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं अंग वस्त्र,पटका पहननाकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में इंदिरा नगर के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने कहा इस तरह के आयोजन से व्यापारियों में आपस में सामन्यजस बैठता है एवं अन्य व्यापारीगण को समाज में कुछ अच्छा करने का प्रोत्साहन मिलता है.हम सभी को अपने आस पास के व्यापारियों की सामाजिक गतिविधियों को देखकर प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम भी उनकी तरह व्यापारी हित में अपना योगदान देते रहें.
कार्यक्रम का संचालन इंदिरा नगर के सचिव शरद मेहरोत्रा ने किया.
इस सम्मान समारोह में चारों विभूतियों के द्वारा केक भी काटा गया।
इस अवसर पर उपसचिव आशुतोष अग्रवाल, सितांशु सोनकर, प्रतिबिंब गुप्ता, रियल एस्टेट कारोबारी अंकित सोनी, नीरज सोनी,एडवोकेट कृष्ण लाल,एडवोकेट राजेश विद्यार्थी जी, एडवोकेट अपर्णा सिन्हा, युवा व्यापारी नेत्री रश्मि दुबे,इंदिरा नगर के प्रचार मंत्री अजीत अग्रवाल, मयूर कंपलेक्स वेलफेयर सोसाइटी के सचिव विवेक सचदेवा, सचिन बनर्जी, कमलेश कुमार, पुनीत कुमार, निवेदन दीक्षित,दीनू थापा, इंदिरा नगर के सोशल मीडिया प्रभारी अक्षत चौधरी आदि व्यापारीगन मौजूद रहे।