January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: आशिक ने सिडकुल क्षेत्र में बीच सड़क अपनी प्रेमिका की धारदार हथियार से की हत्या

हरिद्वार: हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में सिरफिरे आशिक ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू करते हुए परिजनों को सूचना कर दी गई है।

प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि करीब 4 साल से युगल का प्रेम प्रसंग चल आ रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से अनबन होने के चलते दोनों में बातचीत बंद थी। दोनों के बीच अनबन की वजह किसी तीसरे की एंट्री होना भी बताया जा रहा है।

जिसके चलते प्रेमी ने यह खौफनाक कदम उठाया और चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस मामले में जानकारी जुटा रही है।

युवती का नाम हंसिका यादव निवासी नवोदय नगर मूल निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है। वह पिछले कुछ साल से सिडकुल में किसी फैक्ट्री में नौकरी कर रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही

About The Author