हरिद्वार: आर्य समाज, सेक्टर 1, भेल, हरिद्वार ने आज मेदांता नोएडा के सहयोग से एक निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया, जहाँ शिवालिक नगर, भेल, हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

इस अवसर पर, आर्य समाज ने मेदांता नोएडा के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) का प्रस्ताव रखा, जिसका उद्देश्य भविष्य में आर्य समाज के सदस्यों और वरिष्ठ नागरिकों को मेदांता नोएडा में किफायती स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है।

मेदांता नोएडा से आए डॉक्टरों की टीम ने हृदय, फेफड़े और हड्डियों की जाँच सहित स्वास्थ्य जाँच की और स्थानीय लोगों को चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन आर्य समाज बीएचईएल के संरक्षक ओ.पी. बत्रा, अध्यक्ष डॉ. बलवीर तलवार, सचिव मदन सिंह और अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ बीएचईएल के टाउनशिप प्रशासक और राज्य अधिकारी संजय पवार ने किया।

आर्य समाज बीएचईएल हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. बलवीर तलवार ने आर्य समाज में नियमित स्वास्थ्य शिविर और धर्मार्थ ओपीडी आयोजित करने की योजना की घोषणा की, जिससे स्थानीय समुदाय को लाभ होगा।

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आर्य समाज न केवल बच्चों को वैदिक मूल्यों की शिक्षा देता है, बल्कि महर्षि दयानंद शोध संस्थान के हाल ही में शुभारंभ सहित विभिन्न सेवा परियोजनाओं में भी संलग्न है।

मेदांता नोएडा के नितिन शर्मा ने बताया कि मेडिकल टीम ने पीएफटी जाँच, कैल्शियम जाँच, रक्तचाप और शुगर की जाँच आदि की। स्वास्थ्य शिविर से 100 से ज़्यादा लोगों, जिनमें ज़्यादातर वरिष्ठ नागरिक थे, ने लाभ उठाया।

इस अवसर पर आर्य समाज के सचिव मदन सिंह, अशोक मानिकतला, राकेश गुप्ता, जगदीश पाहवा, किशन कुमार चांदवानी, राजवीर सिंह, संजीव गुप्ता, पदम प्रकाश शर्मा, एस.एस. राणा, एम.के. रैना आदि उपस्थित थे। आर्य समाज ने नीता नैयर का विशेष आभार व्यक्त किया।

About The Author