October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड के युवा, 127 प्रभावित अस्थायी प्राध्यापकों ने उच्च शिक्षा में समायोजन हेतु की संयुक्त मुलाकात

उत्तराखंड के युवा, 127 प्रभावित अस्थायी प्राध्यापकों ने उच्च शिक्षा में समायोजन हेतु की संयुक्त मुलाकात

विगत एक वर्ष से उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत नितांत अस्थायी प्राध्यापक अपनी व्यवस्था से बाहर हैं। 8 से 10 वर्ष तक सेवा दे चुके इन प्राध्यापकों ने लगातार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं विभाग से समायोजन की मांग उठाई है, किंतु अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही प्राप्त हुआ है। इसके चलते प्रभावित प्राध्यापकों एवं उनके परिवारों पर गंभीर आर्थिक संकट गहराया हुआ है।

इसी क्रम में 27 अगस्त को 127 प्रभावित प्राध्यापकों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. विश्वनाथ खाली से संयुक्त मुलाकात की। मंत्री जी ने निदेशक महोदय को निर्देशित किया कि रिक्त पदों पर शीघ्र समायोजन की प्रक्रिया शुरू की जाए। वहीं जिन विषयों में रिक्त पद उपलब्ध नहीं हैं, वहां शेष पदों एवं प्रभावित प्राध्यापकों की संख्या का प्रस्ताव शासन को भेजकर जल्द समाधान निकाला जाए।

अब 127 प्रभावित प्राध्यापक निदेशालय और शासन से शीघ्र सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा कर रहे हैं ताकि वे पुनः अपने-अपने महाविद्यालयों में लौटकर सेवा दे सकें।

About The Author