Wednesday, September 17, 2025

समाचार

देवभूमि उद्यमिता योजना के विषय में अवगत कराने हेतु एक कार्यशाला का हुआ आयोजन

आज दिनांक 4/ 9/ 2025 को महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना प्रकोष्ठ के द्वारा छात्र-छात्राओं को इस योजना के विषय में अवगत कराने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रोफेसर ज्योति खरे, नोडल अधिकारी डी यू आई द्वारा इस समिति के सदस्यों छात्रों एवं प्राचार्य जी का अभिनंदन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता योजना के दूसरे मेंटर डॉक्टर धर्मेंद्र राठौर द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत गत वर्ष हुई गतिविधियों के विषय में बताया।

इसी क्रम में डॉ योगेश चंद्र नैनवाल ने इस योजना का उद्देश्य एवं आगे इस वर्ष की पंजीकरण प्रक्रिया के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। साथ ही इस समिति के दूसरे सदस्य डॉक्टर डी सी बेवनी जी ने बताया कि यह योजना किस प्रकार कार्य करती है तथा दूसरों को रोजगार देने योग्य बनाती है।

अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करवा कर इस योजना से लाभान्वित हो।

उन्होंने विभिन्न उदाहरणों से छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के महत्व को दर्शाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पोषित इस योजना के अंतर्गत युवा शक्ति को छोटे-छोटे उद्योगों की स्थापना हेतु प्रेरित किया जा रहा है. जिसके लिए सरकार द्वारा अनुदान भी प्रदान किया जाता है।

अतः छात्राओं को इस योजना का बढ़-कर कर लाभ लेना चाहिए।और समिति सदस्यों की सराहना की ।

About The Author