Tuesday, September 16, 2025

समाचार

लखनऊ: वैश्य समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल से की आत्मीय भेंट

लखनऊ : आज वैश्य समाज के बन्धुओं ने आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में एक जुट होकर राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल से उनके निवास स्थान पर मुलाक़ात की और मंत्री जी को शाल एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया।

प्रतिनिधि मण्डल ने अगले माह होने वाले वैश्य व्यापारी महा कुम्भ के लिए उनको आमंत्रित किया जिसे माननीय मंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार किया एवं अश्ववसान दिया कि अगले माह होने वाले विशाल वैश्य व्यापारी महा कुम्भ में वह अवश्य सम्मिलित होंगे।

जहाँ जायसवाल एकता मंच के अध्यक्ष शीलू जायसवाल ने जायसवाल समाज के शराब व्यापरीयों की समस्याओं के मुद्दों पर विचार विमर्श किया एवं अनुरोध किया कि भविष्य में जायसवाल समाज की और अधिक भागीदारी हो।

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने कहा देश में 22% के लगभग वैश्य समाज के लोग है अब वैश्य समाज को भी राजनीति में अपनी भागीदारी करनी चाहिए.

जिसमें मुख्य रूप से एडवोकेट हर्षिका जायसवाल,कंचन जायसवाल, मुंशी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश जायसवाल, सीतापुर जिले के जिला पंचायत सदस्य प्रेमदीप जायसवाल, एडवोकेट मनीष कुमार जायसवाल,अनुज जायसवाल,आशीष जायसवाल, विनोद जायसवाल,गोपाल जायसवाल,वैभव जायसवाल,शिव कुमार जायसवा,रामकुमार जायसवाल, संजीव जायसवाल,सचिन जायसवाल,अर्जुन जायसवाल, भीम जायसवाल, डॉ अरविन्द जायसवाल,एडवोकेट श्रीकांत जायसवाल,दिंनेश जायसवाल,रवि जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About The Author